Joke 1:
भारतीय महिलाएं भी
अजीब होती है,
दोपहर में पड़ोसन से पति की बुराई करती
है और शाम को पति से पड़ोसन की !!
Joke 2:
गर्लफ्रेंड चाहे कितनी भी
खूबसूरत क्यों ना हो
मां और बहन को वह बंदरिया
ही नजर आएगी।
Joke 3:
भक्त : बाबा पढ़ा लिखा हूँ पर नौकरी
नहीं मिलती क्या करूं ???
बाबा : कहाँ तक पढ़े हो…..???
भक्त : बाबा मैने ” बी ए ” किया है !
बाबा : एक बार और ” बी ए ” कर लो
…
दो बार करने से “बाबा”
बन जाओगे फिर तुम्हे नौकरी की
जरूरत ही नहीं पड़ेगी !!!
Joke 4:
पत्नी: जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से
बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं
बुलाते?
पतिः दूध की मिठाई कितने दिन
ताज़ी रहेगी?
Joke 5:
पत्नी (फोन पर) : सुनो मैं बाज़ार आई हूं,
आपको कुछ चाहिए क्या??
पति : हां मुझे जीवन का अर्थ चाहिये,
जीवन सार्थक कैसे होता है।
उसका उपाय चाहिये,
आत्मा की शांति चाहिये,
मुझे अपना अस्तित्व ढूंढ़ना है ।।
…..
पत्नी : ठीक है
तो बताओ कौन सी लाऊं ?? …
रॉयल स्टैग या ब्लैंडर्स प्राईड
You may also like
जनरल डिब्बे सिर्फ` शुरू और अंत में ही क्यों होते हैं बीच में क्यों नही? 90% लोग नहीं जानते ये लॉजिक
Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट, जानें संभावित फीचर्स
Gmail पर Spam Email को ऐसे करें Block, स्टोरेज भी होगी खाली, जानें आसान स्टेप्स
कान में कनखजूरा` घुस जाए तो क्या करें? योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर
पथरी बनाकर शरीर` का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान